mirzapur

May 26 2023, 19:52

*मिर्जापुर में आकाशीय बिजली का कहर, महिला समेत तीन की मौत*


मिर्जापुर। जिले में शुक्रवार की सुबह आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया है। जिले के अलग-अलग इलाकों में महिला समेत तीन लोगों की जहां आकाशीय बिजली से मौत हो गई है वहीं आधा दर्जन मवेशियों की भी मौत होनी बताईं जाती है।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मझियार गांव निवासिनी पार्वती पाल 26 वर्ष भैंस के दूध दूहते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे पार्वती की भैस के साथ घटनास्थल पर मौत हो गई। इसकी सूचना परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को दे दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के मझियार गांव निवासिनी पार्वती प्रतिदिन की भांति घर के पास मिसिर तालाब के बगल गौशाला में भैंस दूह रही थी। उसी समय तेज चमक गरज के साथ बरसात शुरू हो गई। अचानक शुरू हुए बूंदाबांदी चमक के साथ बिजली गिर गई। जिससे वह उसके चपेट में आ गई।

बिजली के शोर सुनकर बगल घर स्थित होने के कारण परिजन मौके पर पहुंच गए देखे तो पार्वती काल के गाल में समा चुकी थी और भैंस की भी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई।

बिजली की खबर लगते ही गांव और पास पड़ोसी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण घटना की सूचना पुलिस को दे दिया गया। सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और विधिक कार्रवाई में जुट गई। परिजनों ने बताया कि पार्वती के दो लड़के एक लड़की है। सबसे बड़ी लड़की शिवानी 7 वर्ष अंकित 5 वर्ष आयु 2 वर्ष के हैं।

चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव के एक बगीचे में आम की रखवाली कर रहे अधेड़ व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव निवासी राजेंद्र सिंह 52 अपने गांव की एक बगीचे में आम के पेड़ के नीचे बैठकर रखवाली कर रहा था की शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे हल्की वर्षा के साथ तेज गरज चमक कर आकाशीय बिजली गिरी और आम के पेड़ के नीचे बैठा अधेड़ व्यक्ति राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

पास के खेत में पशुओं को चरा रहा एक चरवाहा ने बगीचे में आम बीनने की नियत से गया, कि देखा की राजेंद्र सिंह की आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कछवां थाना क्षेत्र के

ग्राम सभा कमहरिया व गडौली धाम प्राइमरी स्कूल के पास आकाशीय बिजली से बचने हेतु राहगीर पीपल और पाकड़ के पेड़ के नीचे रुके थे।

उसी समय आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए, जिसमे एक युवक की मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसमे पंकज पुत्र सुरेश हरिजन 18 वर्ष की मृत्यु हो गई है और पंकज के चाचा महेश हरिजन 42 वर्ष पुत्र सजावन निवासी ग्राम इटवा, थाना औराई जनपद भदोही घायल हैं, मृतक और घायल मौके से सीएचसी कछवां में ही उपचार चल रहा है।

लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तुलसी गांव के नंदनी मौजा में शुक्रवार को सुबह आम के पेड़ के नीचे बंधी एक गाय और एक बछिया की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। तुलसी गांव के नंदनी मौजा निवासी अमरावती पत्नी स्वर्गीय जंगाली गोड़ अपनी गाय को प्रतिदिन की तरह आम के पेड़ के नीचे बांधी थी, कि सुबह अचानक बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली आम के पेड़ पर गिर गई जिससे आम के पेड़ के नीचे बंधी गाय और बछिया की झुलसने से मौत हो गई।

आकाशीय बिजली आघात इतना तेज था कि गिरने से आम का पेड़ बीच से फट गया है। इसी प्रकार गरज चमक लपक के साथ आकाशीय बिजली से किसान की चरने गई भैंस की मौत हो गई। सोनगढ़ा गांव निवासी किसान किशन लाल की भैंस गांव की अन्य भैंसों के साथ अदवा बांध स्थित अदवा नदी के किनारे चरने के बाद अदवा नदी में पानी पी रही थी उसी दौरान तेज लपक चमक भैंस के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई और घटनास्थल पर भैंस की मौत हो गई। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी परिजनों ने मौके पर पहुंच कर इसकी सूचना पशु चिकित्सक को दी है चिकित्सक ने पोस्टमार्टम कार्रवाई में जुट गए हैं।

mirzapur

May 26 2023, 19:51

*ट्रेन से उतरते समय वृद्ध का पैर फिसला, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत*


मिर्जापुर। लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के नई बस्ती नील गाथा से पति-पत्नी मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस पर सवार होकर विन्ध्याचल के लिए निकले।

विन्ध्याचल पहुंचने पर ट्रेन की बोगी से उतरते समय पैर फिसल कर प्लेटफार्म पर गिरे गए। गंभीर हालत में जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां ले जाते समय रास्ते में वृद्ध की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार चमन लाल जायसवाल 65 वर्ष अपनी पत्नी कविता जायसवाल के साथ बृहस्पतिवार को सायं काल राजधानी लखनऊ से त्रिवेणी एक्सप्रेस पकड़कर विंध्याचल धाम के लिए निकले।

शुक्रवार की भोर में करीब 4:30 बजे त्रिवेणी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी हुई काफी संख्या में यात्री उत्तर रहे थे जिसमें चमन लाल जायसवाल भी ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे थे और जैसे ही ट्रेन की बोगी से प्लेटफार्म पर पैर रखने की कोशिश किये पैर फिसल गया और प्लेटफार्म पर गिर पड़े जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर जीआरपी के जवानों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया। गंभीर हालत देख डॉ ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। रास्ते में जाते समय वृद्ध की मौत हो गयी। जीआरपी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

परिजनों को सूचना दे दी गई है मौके पर पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजन रोते बिलखते रहे।

mirzapur

May 26 2023, 19:50

*वाटर पार्क में पिकनिक मनाने आए युवक की हार्ट अटैक से मौत, मचा हड़कंप*


अहरौरा, मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के हिनौता गांव स्थित एक वाटर पार्क में गुरुवार को मारकुंडी सोनभद्र से परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए एक युवक को स्नान करने के दौरान हार्ट अटैक आ गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले जाया गया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया लेकिन ट्रामा सेंटर में उसकी देर रात मौत हो गई।

वाटर पार्क के व्यवस्थापक राकेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को मारकुंडी सोनभद्र से 48 वर्षीय मोहम्मद अफजल पुत्र रजुम शाह अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए हुए थे और वाटर पार्क में मौज मस्ती कर रहे थे। उसी समय अचानक उनको दौरा पड़ा और पानी में गिर कर छटपटाने लगे। यह देख वाटर पार्क के कर्मचारी दौड़ पड़े और अफजल को तत्काल इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।

थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि वाटर पार्क में एक व्यक्ति को अटैक आया था जिसकी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई वही ट्रामा सेंटर में ही उसका अंत्य परीक्षण कराया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद अफजल मूल रूप से गया बिहार के निवासी थे और मारकुंडी सोनभद्र में काफी दिनों से रहते हैं।

mirzapur

May 26 2023, 19:48

*सेवा सुरक्षा संस्कार और संघर्ष के दम पर जनता के बीच रहूंगा जनता का दर्द मेरा दर्द :मनोज श्रीवास्तव*


मिर्जापुर। जनपद को चारागाह नहीं बनने दिया जायेगा। मैं भले ही चुनाव हार गया हूँ, लेकिन लोगोँ का दिल जीत गया हूँ। अन्याय और शोषण के खिलाफ जंग जारी रहेगा। आगे की लड़ाई राष्ट्रवादी मंच के बैनर तले किया जायेगा। उक्त उद्गार नगर के लालडिग्गी स्थित मिलन पैलेस में आभार समारोह में नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी रहे मनोज श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव के दौरान जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी किया जायेगा। इसके साथ ही गरीब, मजदूरों के लिए सीता रसोई योजना को लागू किया जायेगा। जहा लोगों को मुफ्त भोजन की व्यवस्था होगी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिस बगिया को अपने खून पसीने से सींचा था उस बगिया में जहरीले सांप घुस आये है।

जिसके खिलाफ लड़ता रहा उनके साथ रहने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए मनी, मसल्स और माफिया के खिलाफ राष्ट्रहित में संघर्ष जारी रहेगा।

नागरिक संगठन के अरुण मिश्र ने कहा कि मंडल स्तर पर मेडिकल कॉलेज खुल गया। तीसरे सत्र की पढ़ाई चल रही है। लेकिन मंडलीय हास्पिटल में हार्ट, किडनी, पेट के विशेषज्ञ डाक्टर नहीं है। इतना ही नहीं सिटी स्कैन तक की सुविधा नही है। बिना डाक्टर कैसे इलाज होगा। यह तो विकास का ढोल पीटने वाले ही जाने। जनता को दूसरे जनपद में इलाज के लिए जाना पड़ता है।

ज्ञान शंकर पांडेय ने कार्यकर्ताओं के जोश और जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि जिसके पास समाज के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता होंगे उसकी जीत सुनिश्चित हैं। उसे सेवा और संघर्ष से कोई डिगा नहीं सकता। ओम प्रकाश अग्रहरि ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में आपकी मेहनत से जिले की तकदीर और तस्वीर बदलेगी।

कार्यक्रम में नव निर्वाचित सभासद मोहम्मद जावेद त्रिमुहानी, राजकुमार दुबे कंतित, शिव कुमार सोनी गणेशगंज, विकास यादव विक्की बसही एवं शशिधर साहू गोसाई तालाब ने नगर के विकास और अन्याय के खिलाफ संघर्ष में निरंतर साथ रहने का वचन दिया ।

समारोह में सालिक राम मौर्य,

पूनम केशरी, आनंद अग्रवाल,

सुरेंद्र साहू, के पी सिंह, रवि पुरवार, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पूजा गुप्ता, रविंद्र जायसवाल, रित्विक पुरवार, राजेश सोनकर, बाबा शर्मा,डॉ विशाल खत्री, केबी लाल श्रीवास्तव, डॉ शक्ति श्रीवास्तव, पीडी द्विवेदी, गिल्लू यादव, जय शंकर सिंह पटेल, सुभाष सिंह पटेल, श्रीधर पांडे संजय साहू ,प्रदीप गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता,लकी यादव, डॉ विशाल खत्री, पंकज दुबे विजय साहू, अंकुर श्रीवास्तव संजय यादव, बंटू, प्रत्याशी सभासद प्रत्याशी मुन्ना पांडे,मनोज दमकल, संजय अग्रवाल, कृतार्थ बंसल, आलोक बंसल, ओम प्रकाश गुप्ता, adv अतिन गुप्ता, विंध्यवासिनी शुक्ला, अमित पांडेय, श्यामधर पांडेय, जय हिंद सिंह राठौर, एवं विनोद पांडेय, समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश अग्रहरि एवं संचालन शैलेंद्र अग्रहरि ने किया। आभार वरिष्ठ समाजसेवी रवि शंकर साहू ने व्यक्त किया।

mirzapur

May 26 2023, 19:06

*फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार*


मिर्ज़ापुर।शहर कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है।आरोपी आलोक तिवारी बाराबंकी जिले का रहने वाला है।

mirzapur

May 26 2023, 17:22

*प्राथमिकता व गुणवत्तापूर्ण हो जन समस्याओं का निस्तारण :जिलाधिकारी*


मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी आए हुए फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू हुई तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं से अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि तत्काल समुचित कार्रवाई कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के अंकित मोबाइल नंबर पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के बाद अवगत कराना भी सुनिश्चित करें। निस्तारण निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण हो। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित कर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करे।

यह भी कहा कि अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसमें किसी प्रकार की लापरवाहीध्शिथिलता क्षम्य नहीं की जाएगी। कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने में दोनों पक्षों में आपसी समन्वय होना जरूरी है। एक पक्षीय कार्रवाई कदापि नहीं होनी चाहिए।

mirzapur

May 26 2023, 15:00

*मिर्ज़ापुर नगर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर उजाड़ दिया गया गरीबों का रोजगार*


मिर्ज़ापुर। नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व अतिक्रमण हटाने के नाम पर मेहनतकश लोगों के रोजगार पर बुलडोजर चलाते हुए गरीबों को उजाड़ने काम किया गया है। जिसे लेकर न केवल पटरी दुकानदारों और छोटे-मोटे दुकानदारों में आक्रोश है, बल्कि लोगों में इस बात को लेकर भी गहरा आक्रोश है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर जो मनमानी की गई है क्या अतिक्रमण हटाने से पूर्व नगर में इसकी कोई सूचना दी गई थी, किसी अखबार या अन्य माध्यमों से लोगों को अवगत कराया गया था? जवाब इसका नहीं में है।

गौरतलब हो कि गुरुवार को देर शाम नगर पालिका प्रशासन द्वारा भारी तामझाम एवं जेसीबी मशीन के साथ नगर के रमईपट्टी एवं रामबाग, जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जो पूरी तरह से विवादित रहा है अतिक्रमण हटाने के नाम पर कहीं मनमानी की गई तो कहीं खुलकर दरियादिली दिखाई गई है। इसको लेकर ना केवल नगर में जोर शोर से चर्चा हो रही है, बल्कि लोग इस अभियान की उपयोगिता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व ना कोई इसकी मुनादी की गई और ना ही कोई सूचना, गजट इत्यादि प्रकाशित कराया गया था।

अचानक से हुई इस कार्रवाई से कई पटरी दुकानदारों को हजारों का नुकसान सहना पड़ा है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर जो मनमानी की गई है क्या उसके लिए शासन प्रशासन ने छूट दे रखा है? लोगों का आरोप है कि कुछ दुकानदार जो स्वेच्छा पूर्वक अपना अतिक्रमण मसलन टीन सेट, गोमती इत्यादि हटाने में लगे हुए थे उन्हें जबरिया जेसीबी से लगाकर तहस-नहस कर दिया गया है। जिससे उन्हें न केवल हजारों का नुकसान हुआ है, बल्कि उनके दुकान में रखे समान इत्यादि भी नष्ट हो गए हैं। जिसके चलते उनके समक्ष जिवीकोपार्जन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व हुई कार्रवाई से लोगों में आक्रोश

भाजपा के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व हुई इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। बताते चलें कि 27 मई शनिवार को सिटी क्लब के मैदान में मिर्जापुर नगर पालिका के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष भाजपा नेता श्यामसुंदर केसरी का शपथ ग्रहण समारोह होना सुनिश्चित है ऐसे में उनके शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व 25 मई को देर शाम नगर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को उजाड़ने और की गई मनमानी से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

mirzapur

May 26 2023, 11:53

भैंस को दूहते समय गिरी आकाशीय बिजली, पावर्ती पाल और भैंस की मौत


मिर्जापुर। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह मझियार गांव निवासिनी पार्वती पाल 26 वर्ष भैंस के दूध दूहते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे पार्वती की भैस के साथ घटनास्थल पर मौत हो गई। इसकी सूचना परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को दे दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के मझियार गांव निवासिनी पार्वती प्रतिदिन की भांति घर के पास मिसिर तालाब के बगल गौशाला में भैंस दूह रही थी। उसी समय तेज चमक गरज के साथ बरसात शुरू हो गई। अचानक शुरू हुए बूंदाबांदी चमक के साथ बिजली गिर गई। जिससे वह उसके चपेट में आ गई। बिजली के शोर सुनकर बगल घर स्थित होने के कारण परिजन मौके पर पहुंच गए देखे तो पार्वती काल के गाल में समा चुकी थी और भैंस की भी मृत्यु हो गई थी।

इसके बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई। बिजली की खबर लगते ही गांव और पास पड़ोसी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण घटना की सूचना पुलिस को दे दिया गया। सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और विधिक कार्रवाई में जुट गई।परिजनों ने बताया कि पार्वती के दो लड़के एक लड़की है। सबसे बड़ी लड़की शिवानी 7 वर्ष अंकित 5 वर्ष आयु 2 वर्ष के हैं।

mirzapur

May 25 2023, 18:53

*मलिन बस्ती, ईट भट्टे, क्रेशर प्लांट, खदान, अन्य प्लांटों आदि को टीबी रोगी मिलने की संभावना*


मिर्जापुर। वर्ष 2025 तक टीबी रोग से देश को मुक्त करने के क्रम में शासन स्तर से जारी आदेश के तहत जनपद में 15 मई से 5 जून 2023 तक टीबी खोजी विशेष अभियान(एसीएफ) चलाया जा रहा है।

शासन स्तर से उक्त अभियान के दौरान जनपद के 20% जनसंख्या को लिया गया है, जिनमें हाई रिक्स एरिया जैसे बुनकर बस्ती, मलिन बस्ती, ईट भट्टे, क्रेशर प्लांट, खदान, अन्य प्लांटों आदि को टीबी रोगी मिलने की संभावना को देखते हुए विशेष वरीयता दिया गया है।

उक्त अभियान की मानिटरिंग एवं निरीक्षण कार्य की बागडोर स्वयं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूएन सिंह द्वारा निभानें के क्रम में 25 मई 2023 को विकास खंड मझवा एवं सीखड़ क्षेत्र के कई एचडब्लूसी सेंटरों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उचित सुझाव दिया गया।

डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा चुनार क्षेत्र अंतर्गत मां महामाया एलायज प्राइवेट लिमिटेड (लोहा फैक्ट्री) में रोगी श्रमिकों के बीच टीबी रोग के समस्त लक्षण से परिचित कराते हुए उन्हें इस रोग से बचाव करने तथा सरकारी स्तर से टीबी रोगियों हेतु उपलब्ध समस्त नि:शुल्क सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई,

यादव द्वारा अंत में उपस्थित जनों से अपील की गई कि आप सभी किसी भी व्यक्ति को बताए गए लक्षणों से यदि प्रभावित पाते हैं तो उन्हें तत्काल जांच इलाज हेतु नजदीकी सरकारी अस्पताल तक भेजकर, अपने एवं अपने लोगों की जान माल की रक्षा करने में सहयोगी बने।

कार्यक्रम के दौरान फैक्ट्री के मालिक आकाश कुमार अग्रवाल के साथ-साथ चुनार सीएचसी के इफ्तिखार अहमद एवं राम सिंह आदि उपस्थित रहे।

mirzapur

May 25 2023, 15:16

*आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक अचेत, हालत गंभीर*


मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के कुशियारा गांव में बुधवार की देर रात में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली जामुन के पेड़ पर गिरने से पेड़ के नीचे मौजूद युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अजेत हो गया। अगल बगल में मौजूद ग्रामीणों व युवक के रिश्तेदारों ने आनन-फानन में निजी साधन से युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए। जहां पर चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया है ।

हलिया के बरी गांव निवासी 18 वर्षीय अली अपने रिश्तेदार के घर कुशियारा गांव में किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था कि बुधवार की देर रात में गरज चमक के साथ उम्दा बांधी होने लगी कि अली घर से कुछ दूर स्थित जामुन के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए चला गया कि उसी दौरान आकाशीय बिजली जामुन के पेड़ पर गिरने से उसकी चपेट में आकर युवक अचेत हो गया।

जबकि आकाशीय बिजली गिरने से जामुन का पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गया मौके पर पहुंचे युवक के रिश्तेदारों ने आनन-फानन में उपचार के लिए निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया है।